IANS News

इटली की विंसी का पेशेवर टेनिस करियर से संन्यास

रोम, 15 मई (आईएएनएस)| इटली की रोबर्टा विंसी ने अपने पेशेवर करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। विंसी ने इटली ओपन के पहले दौर में एलेक्सेंड्रा क्रुनिक के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला।

इस मैच में क्रुनिक ने 35 वर्षीया खिलाड़ी विंसी को 2-6, 6-0, 6-3 से हराया। इस मैच के बाद उनके फेयेरवेल का आयोजन किया गया।

समाचार एजेंसी एफे का रिपोर्ट के अनुसार, इस फेयरवेल के दौरान एक वीडियो चलाई गई, जिसमें उनके करियर के कुछ खास पलों को दर्शाया गया।

विसी ने कहा, मैं बेहद भावुक और खुश भी हूं। अपनी उपलब्धियों को हासिल कर खुश हूं। मैं बेहतर करना चाहती थी, लेकिन इस मैच में मेरी हार अधिक मायने नहीं रखती।

अपने पेशेवर करियर में विंसी ने 10 एकल खिताब जीते। सारा एरानी के साथ उन्होंने युगल वर्ग में पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। इसमें फ्रेंच ओपन (2012), अमेरिकी ओपन (2012), आस्ट्रेलिया ओपन (2013, 2014) और विंबलडन (2014) शामिल हैं।

=>
=>
loading...