IANS News

ईरान का यूरोप से परमाणु समझौते के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आग्रह

तेहरान, 20 मई (आईएएनएस)| ईरान के एटमी ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख ने शनिवार को यूरोपीय देशों से 2015 परमाणु ऊर्जा समझौते से जुड़े अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अली अकबर सलेही ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ (ईयू) ईरान के हितों की रक्षा के लिए ब्रसेल्स में ईरानी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई हालिया बैठकों में किए गए अपने वादों को पूरा करेगा।

सलेही ने ईयू के ऊर्जा प्रमुख मिगुएल आरियास कैनेट के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह कहा।

सलेही ने कहा कि संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के नाम से जाने जाने वाले परमाणु समझौते को बचाने के ईयू के प्रयास दर्शाते हैं कि यह समझौता इस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अगर यूरोपीय देश समझौते की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में नाकाम रहते हैं, तो उस स्थिति में ईरान पूरी दृढ़ता के साथ अपने परमाणु विकास कार्यक्रमों का संचालन करेगा।

सलेही ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका का अलग होना एक बार फिर साबित करता है कि वॉशिंगटन अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के मामले में भरोसेमंद नहीं है।

=>
=>
loading...