IANS News

डीएचएफएल का एनसीडी इश्यू मंगलवार को खुलेगा

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| आवास ऋण क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) दीवान हाउसिंग फाइनेंस कापोर्रेशन लि. (डीएचएफएल) भुनाने योग्य गैर परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनडीसी) लेकर आ रही है जो मंगलवार से खुल रहा है।

कंपनी का लक्ष्य इस एनडीसी के माध्यम से पूंजी बाजार से 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने का है।

डीएचएफएल के व्यापार प्रमुख (खुदरा दायित्व) प्रदीप भदौरिया ने बताया, एनडीसी के जरिए कंपनी तीन हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, लेकिन बेहतर अभिदान मिलने पर यह राशि 12 हजार करोड़ रुपये तक हो सकती है। इसके तहत एक हजार रुपये अंकित मूल्य के 12 करोड़ एनसीडी जारी किए जाएंगे। इसमें न्यूनतम 10 हजार रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि यह एनडीसी चार जून को बंद होगा लेकिन इस अवधि में संशोधन किया जा सकता है। एनसीडी का आवंटन पहले-आएं-पहले-पाएं के आधार पर किया जाएगा। इस एनसीडी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 9.10 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर के साथ 3, 5, 7 और 10 वर्षो की परिपक्वता अवधि के एनसीडी में निवेश करने वाले निवेशकों को एक फीसदी अतिरिक्त एकमुश्त इंसेंटिव मिलेगा, जो परिपक्वता अवधि पर देय होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंभिक सब्सक्रिप्शन राशि पर 0.10 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देय होगा।

भादौरिया ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्तमान वित्त वर्ष में कर्ज बांटने में 30 फीसदी वृद्धि करने का है। डीएचएफएल ने 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्त वर्ष में कुल 44,800 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा था।

=>
=>
loading...