IANS News

तमिलनाडु : पुलिस की गोलीबारी में एक और व्यक्ति की मौत

तूतीकोरिन, 23 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर स्मेलटर प्लांट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में बुधवार को भी एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी अन्नानगर में हुई, जहां लोगों की भीड़ जमा हुई थी। मृत व्यक्ति की पहचान कलियप्पन (22) के रूप में की गई है।

सुबह से पुलिस ने लोगों को किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए अपने घरों में रहने को कहा है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की बुधवार की गोलीबारी में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा, पुलिस ने सरकारी अस्पताल के बाहर जमा हुई भीड़ को तितर-बितर करे के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ा। सरकारी अस्पताल में मंगलवार की गोलीबारी में मारे गए दस लोगों का शव रखा गया है।

विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुई भीड़ स्टरलाइट संयंत्र व पुलिस के खिलाफ नारे लगा रही थी। भीड़ के हटने से इनकार करने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

=>
=>
loading...