IANS News

पापुआ न्यू गिनी फेसबुक पर प्रतिबंध लगाएगा

सिडनी, 29 मई (आईएएनएस)| पापुआ न्यू गिनी की सरकार उपभोक्ताओं के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है।

‘द पोस्ट कूरियर’ की सोमवार की एक रपट के अनुसार, संचार मंत्री सैम बासिल ने कहा कि इस प्रतिबंध से पापुआ न्यू गिनी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं विभाग यह अध्ययन करने में सक्षम होगा कि उपभोक्ताओं द्वारा सोशल नेटवर्किं ग साइट का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है।

बासिल ने कहा, इस अवधि के दौरान उन उपयोकर्ताओं की पहचान की जाएगी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जो फर्जी खाते के पीछे छिपे हैं, जो अश्लील चित्र अपलोड करते हैं और ऐसे उपभोक्ता जो झूठी व गुमराह करने वाली सूचना फेसबुक पर पोस्ट करते हैं, उन्हें पहचाना जा सकेगा और हटाया जा सकेगा।

=>
=>
loading...