IANS News

वायु सेनाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह सोमवार से ब्राजील दौरे पर

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ सोमवार से ब्राजील के चार दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरे का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह दौरा दोनों देशों के वायुरक्षा बलों के बीच सहयोग को बढ़ाएगा।

बयान के अनुसार, इस दौरे से रक्षा सहयोग को बढ़ाने और अधिक बातचीत व सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में मदद मिल सकती है। यह संबंधों को भी मजबूत करेगा।

धनोआ ब्राजील वायुसेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के अलावा परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा भी कर सकते हैं। यह यात्रा 7 जून को समाप्त हो रही है।

भारतीय वायु सेना प्रमुख अपने ब्राजीली समकक्ष के निमंत्रण पर ‘द्विपक्षीय सद्धाभावना’ दौरा कर रहे हैं।

=>
=>
loading...