IANS News

दक्षिणपश्चिम मॉनसून से कर्नाटक में झमाझम बारिश

बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम मॉनसून का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। मॉनसून के आगमन के साथ सोमवार को राज्य के तटीय और दक्षिण क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रभारी निदेशक सी. एस. पाटील ने आईएएनएस को यहां बताया, राज्य में सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन से तटीय और दक्षिण के भीतरी इलाके में बारिश हुई।

हालांकि पड़ोसी राज्य केरल में दस्तक देने के बाद एक जून को ही कर्नाटक में मॉनसून का प्रवेश हो चुका था, मगर जलवायु की दशाओं और बदलते मौसम के पैटर्न के कारण तीन दिन का विलंब हुआ।

मौसम विभाग ने तटीय व दक्षिण के भीतरी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

पिछले सप्ताह पूरे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मॉनसून से पहले सामान्य से भारी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के मुताबिक, राज्य में मॉनसून-पूर्व बारिश औसत से 40 फीसदी ज्यादा हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए।

शुरुआती बारिश से जमीन में नमी आने से फसलों की बुवाई शुरू होगी और मवेशियों को चारा मिल पाएगा।

बेंगलुरू में अगले दो दिनों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।

=>
=>
loading...