IANS News

पादरी ने आईएसएस जाने वाले अंतरिक्ष यान को आशीर्वाद दिया

बैकोनूर, 5 जून (आईएएनएस)| कजाकिस्तान में मंगलवार को एक कट्टर पादरी ने रूस के बैकोनूर अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के लिए रवाना होने वाले मानव मिशन के लॉन्च से पहले सोयुज अंतरिक्ष यान को आशीर्वाद दिया। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, पादरी ने अपने बाएं हाथ में ईसा मसीह का प्रतीकात्मक क्रॉस और दूसरे दाहिने हाथ में पवित्र जल लेकर प्रार्थना की।

इस अंतरिक्ष यान के साथ अमेरिका के नासा की अंतरिक्ष यात्री सेरेना ऑनन-चांसलर, जर्मनी के ईएसए के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गर्स्ट और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मोस के सर्गेई प्रोकोप्येव बुधवार को आईएसएस के लिए रवाना होंगे।

अंतरिक्ष यात्री इस यात्रा के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।

सोयुज एमएस-09 की शुक्रवार सुबह 9.07 बजे आईएसएस से जुड़ने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...