Jobs & CareerTop News

सि‍र्फ एक रि‍ज्‍यूमे बना और बिगाड़ देता हैं पूरा करियर, जानें CV बनाने के नए तरीके

जब आप कही भी इंटरव्यू देने जाते हैं तो उस टाइम सबसे इम्पोर्टेंट होता हैं आपका रि‍ज्‍यूमे जो सामने वाले को इंप्रैस करने का पहला दाव होता है। नौकरी डॉट कॉम के मुताबि‍क, आपके रि‍ज्‍यूमे के पास आमतौर पर महज 30 सेकेंड होते हैं इंप्रैस करने के लि‍ए। इससे बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रि‍ज्‍यूमे का इंप्रैसि‍व होना कि‍तना इम्पोर्टेंट है। आपके बने रि‍ज्‍यूमे का स्‍ट्रक्‍चर, कंटेंट और भाषा तीनों बहुत मायने रखती हैं।

रि‍क्रूटर के पास इतना वक्‍त नहीं होता कि‍ वो सीवी में आपकी खूबि‍यां खोजता रहे। लिंक्‍ड इन के मुताबि‍क, रि‍ज्‍यूमे पर फोकस करने का टाइम लगातार घट रहा है। इसलि‍ए सीवी इस तरह से बनी होनी चाहि‍ए कि एक झलक में ही वो आपकी सारी खूबि‍यां सामने आ जाएं जो उस नौकरी से मेल खाती हों, जि‍सके लि‍ए आपने एप्‍लाई कि‍या है। इसके लिए आपको अपना सीवी कुछ नए तरीके से ड्राफ्ट करना होगा।

First step

रि‍ज्‍यूमे में नाम, एड्रेस और मेल आईडी के साथ कोई ऐसा लिंक दें जो आपके ब्‍लॉग या फि‍र लिंक्‍ड इन प्रोफाइल तक ले जाता हो। एक बात का ध्‍यान रखें आजकल कंपनि‍यां आपकी सोशल मूवमेंट भी चेक करती हैं। अगर आपके फेसबुक प्रोफाइल से आपका वर्क झलकता हो तो उसका पता भी दे सकते हैं।

 

Second step

 यहाँ पर  कई लोग career objective भी लिखते है पर अगर profile लिखा जाए तो भी ठीक होगा।

 

Third step

यहाँ पर कई लोग work experience लिखते है लेकिन हमे यहाँ पर career history लिखा है क्योंकि अगर आपका अनुभव किसी एक कंपनी में 4 साल से ज्यादा का है तो ही आपको work experience लिखना चाहिए।

जिस कंपनी में सबसे लास्ट में काम किया है उसे सबसे पहले लिखना है।

Tenure (कार्यकाल) में हमे Date या सन लिखने की ज्यादा जरूरत नही है और. आप उसे 2 साल, 6 महीने, 15 दिन भी लिख सकते है ये ज्यादा इफेक्टिव होता है।

key responsibilty और Skill acquired में अपनी जिम्मेदारी और गुणों के बारे में लिखे।

जो लोग fresher है वो अपनी ट्रेनिंग या इंटर्नशिप के बारे में लिख सकते है।

Forth step

कोशिश करे की Education Qualification: में 4 ही बॉक्स बनाये।

जो एग्जाम सबसे लास्ट में दिया है वो सबसे पहले लिखे।

subjects में शोर्ट फॉर्म का उसे करे जैसे PCM/Arts आदि।

% को हमेशा पूरा लिखे यानि पॉइंट के बाद दो अंको तक जरुर लिखे. केवल 72 न लिखे।

 

Fifth step

 

achievement में हमेशा ऐसी उपलब्धि लिखे जिस का आपके पास कोई प्रमाणिक सर्टिफिकेट हो।

कोई भी 2 लिख सकते है।

academic यानि आपने पढाई में टॉप किया हो तो वो लिख सकते है।

social यानि कही किसी NGO से जुड़ कर कोई सोशल वर्क किया हो या किसी प्रोग्राम में voluntiar रहे हो।

sport यानि किसी खेल में डिस्ट्रिक लेवल पर कोई सर्टिफिकेट हो।

 

sixth step

 

Personal details में Hobbies, Marital status, Language known, Date of Birth लिखे।

इसके अलावा नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि लिखने की जरूरत नही है क्योंकि वो हमने उपर लिख दिया था

यहाँ पर पोस्ट से सम्बंधित Hobbies लिखे।

अपनी मात्र भाषा को पहले लिखे।

 

Seventh step

 हम आपको बता दे की Declaration में ये सब resume में एक जैसा होता है।

Date और Place लिख दे।

पर फिर 3 बार इंटर दबाने के बाद यानी तीन लाइनो का gap देकर अपना नाम लिख दे।

 

नोट-

आपक को बता दे की पूरा resume या cv एक ही font में होगी।

font size: नाम bold में 16, हेडिंग बोल्ट में 14 और बाकि सब कुछ 12।

जितना simple उतना अच्छा।

अगर resume या cv 2 या 3 पेज में आता है तो सभी पेज पर बराबर का कंटेंट होना चाहिए।

हर जॉब के लिए नया resume बनाये।

अगर किसी को resume ईमेल करना है तो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ही करे।

 

 

 

 

 

 

 

=>
=>
loading...