IANS News

डेनिड हार्बर ने बाइपोलर विकार से निपटने के अनुभव साझा किए

लॉस एंजेलिस, 9 जून (आईएएनएस)| ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के अभिनेता डेविड हार्बर ने बाइपोलर विकार से निपटने के अपने अनुभव साझा किए। ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने कहा कि डब्ल्यूटीएफ पॉडकॉस्ट पर बताया कि 25 साल की उम्र में उन्हें बाइपोलर विकार हुआ था।

बाइपोलर विकार से पीड़ित व्यक्ति के मिजाज में अचानक बदलाव होता रहता है। कभी वह बहुत खुश होता है तो दुखी हो जाता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को अक्सर गुस्सा आने और उदास रहने की भी शिकायत होती है।

डेविड ने कहा, यहां दिलचस्प बात है जिसे मैंने वास्तव में सार्वजनिक रूप से कभी नहीं बताया है। मैं धार्मिक हो गया था, लगभग डेढ़ साल ऐसा चला था और उस समय मुझे बाइपोलर विकार से पीड़ित होने के बारे में पता था।

डेविड अब ठीक हैं, लेकिन वह दावा करते हैं कि उन्होंने उस रोग से पीड़ित होने के दौरान के अनुभवों का आकलन करते थे और उन्हें पता था कि इससे कैसे निपटना है।

=>
=>
loading...