IANS News

तालिबान का अफगानिस्तान में ईद पर संघर्षविराम का ऐलान

काबुल, 9 जून (आईएएनएस)| तालिबान ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितरके दौरान शनिवार को अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया। इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। समाचार एजेंसी एफे ने तालिबान की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा, सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिन के दौरान घरेलू विपक्षी बलों पर हमले नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

खामा प्रेस ने कहा, राष्ट्रपति अशरफ गनी के संघर्षविराम के ऐलान के बाद तालिबान ने यह बयान दिया है। गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि 13 जून से ईद उल फितर के पांचवें दिन तक संघर्षविराम की बात कही थी।

हालांकि, तालिबान का कहना है कि वह युद्धविराम के दौरान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देगा।

ईद-उल-फितर 14 जून से शुरू होगा।

=>
=>
loading...