InternationalTop News

किम जोंग को सिंगापुर में गिरफ्तार कर सकती है CIA, किसी को नहीं पता कहां ठहरा है!

सिंगापुर। इस समय पूरी दुनिया के नज़रें सिंगापुर में लगी हुई है। आज अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह की किम जोंग की मुलाक़ात हुई है। दोनों की मुलाकात को इस सदी की सबसे बड़ी मुलाकात की तौर पर देखा जा रहा है। सिंगापुर समिट में दोनों के बीच मुलाकात एक तरह से सफल रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की सुरक्षा के लिए सिंगापुर सरकार ने करीब 50 करोड़ रु खर्च किए हैं।

इस दौरान किम जोंग को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। किम जोंग उन को डर है कि अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए उसे गिरफ्तार कर सकती है इसलिए किम जोंग कहां ठहरे हुए हैं, यह किसी को नहीं मालूम। किसी हवाईजहाज से वे पहुंचे इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है। होटल में किस कमरे में तानाशाह ठहरे हुए है, यह सिंगापुर के पीएम भी नहीं जानते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि किम जोंग सिंगापुर में अपना पोर्टेबल टॉयलेट भी साथ लाए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, किम जोंग को सिंगापुर ले जाने के लिए उत्तर कोरिया से तीन अलग-अलग विमानों ने एक-एक घंटे के अंतराल पर रविवार को उड़ान भरी. लेकिन किसी को भी इस बात की खबर नहीं थी कि किम जोंग किस विमान में हैं? पहला विमान किम जोंग लिए खाने-पीने की चीजें, बुलेट-प्रूफ लिमोजिन गाड़ी व पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचा। पोर्टेबल टॉयलेट इसलिए ले जाया गया था ताकि किम जोंग के स्टूल (मल) की किसी तरह के जांच न की जा सके या उस पर किसी तरह का परीक्षण न किया जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH