IANS News

ट्यूनीशिया के कोच ने खिलाड़ियों के रक्षात्मक रवैये को सराहा

वोल्वोग्राड (रूस), 19 जून (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप के ग्रुप-जी के एक मैच में इंग्लैंड से हार के बावजूद ट्यूनीशिया के कोच नाबिल मालौल ने अपने खिलाड़ियों के रक्षात्मक रवैये की सराहना की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कप्तान कैरी केन के इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में किए गए बेहतरीन गोल की के दम पर इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से मात दी।

मालौल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह सही है कि इंग्लैंड ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा लेकिन 90 मिनट तक हमने भी शानदार बचाव किया। दूसरा गोल होने तक हम काफी मजबूत थे।

उन्होंने कहा, मैं अपने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने दूसरे हाफ में उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया। यदि हम मैच को ड्रॉ पर समाप्त करते तो हमारे लिए यह एक अच्छा परिणाम होता।

ट्यूनीशिया अब अपना अगला मुकाबला 23 जून को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा। बेल्जियम ने अपने पहले मैच में पनामा को 3-0 से हराया।

=>
=>
loading...