लखनऊ

करामत हुसैन गर्ल्स कालेज में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्सक पीजी कालेज, सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, अल्प अवधि प्रशिक्षणkaramat girls college programme
करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्सक पीजी कालेज, सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, अल्प अवधि प्रशिक्षण
karamat girls college programme

लखनऊ। करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्‍स पीजी कालेज में सात दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण (शार्ट टर्म कोर्स) आज पूर्ण हो गया ’’प्रभावशाली शिक्षण कैसे हो’’ विषय पर आधारित यह कार्यक्रम दिनांक 28.09.2016 से 04.10.2016 तक आयोजित किया गया।

यह कोर्स मानव संसाधन मन्त्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय में स्थित ’पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन-’शिक्षक एवं शिक्षण हेतु’’ जो ’दि सेंटर फॅार अकैडमिक लीडरशिप ऐन्ड एजूकेशन मैनेजमेन्ट का प्रोजेक्ट है, द्वारा कराया गया है। महाविद्यालय परिसर में दिनांक चार अक्टूबर को इसका समापन एक समारोह के रूप में हुआ। महाविद्यालय प्रबन्धक सैयद शोएब अहमद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रतिभागियों को बधाई दी।

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्‍वविद्यालय, लखनऊ के आर्चिटेक्चर विभाग से अतिथि वक्ता के रूप में आईं प्रोफेसर वन्दना सहगल ने ’ शिक्षण को मनोरंजक और प्रभावशाली बनाने में नई तकनीक से किस प्रकार से सहायता ली जा सकती है? विषय पर प्रतिभागी शिक्षकों से अपने विचारों का आदान प्रदान किया। अलीगढ़ मुस्लिम विवि में असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा फैजा अब्बासी जो अलीगढ़ में स्थित मानव संसाधन मन्त्रालय के उपरोक्त संस्था की उपनिदेशक है, ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं मूल्याकन करने में षिक्षक क्या कर सकते है’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

महाविद्यालय की प्रिंसपल डा. नूर खान ने अपने सम्बोधन में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रशासन ने किस प्रकार सहयोग किया, इसका विवरण प्रस्तुत किया। सभी प्रतियोगियों को अतिथि वक्ता, प्रबन्धक व प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में समन्वयक डा. आयशा वारसी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।

=>
=>
loading...