IANS News

मप्र विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश

भोपाल, 25 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की वर्तमान 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। सरकार की ओर से वित्तमंत्री जयंत मलैया ने 11,190 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर मंगलवार को चर्चा होगी। राज्य विधानसभा की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सरकार की ओर से वित्तमंत्री जयंत मलैया ने 11,190 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। वर्ष 2018-19 के पहले अनुपूरक बजट में शिक्षा, पंचायती राज और फसलों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

वित्तमंत्री द्वारा पेश अनुपूरक बजट पर मंगलवार को चर्चा होगी। इसके लिए विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने समय निर्धारित किया है।

अनुपूरक बजट में सरकार ने प्याज और लहसुन की फसल पर प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया। इसके लिए सरकार ने बजट में 448 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा मनरेगा के लिए सरकार ने 500 करोड़ और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सचिव व्यवस्था के लिए 360 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

=>
=>
loading...