ऑटोमोबाइल्स

एक लीटर में 90 किमी जाएंगी ये बाइक्स, कीमत मात्र 31000 रु

नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छे माइलेज वाली बाइक हो। खासतौर से जिसे ऑफिस जाना होता है उसके लिए टशन से ज्यादा बाइक का माइलेज जरुरी होता है। इस समय मार्केट में ऐसी कई बाइक्स मौजूद हैं जिनकी कीमत भी काफी कम है और उनका माइलेज भी ज्यादा है। उनके लिए जिन्हे डेली 30-40 किमी बाइक चलानी होती है ये बाइक्स परफेक्ट हैं।

Bajaj CT100-

माइलेज- 90kmpl

कीमत-31,800 रू

ये बाइक इस सेगमेंट की सबसे धाकड़ बाइक मानी जाती है। इस बाइक से ज्यादा माइलेज कोई भी बाइक नहीं देती हैं और कीमत की बात करें तो दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 31,800 रू है। पॉवर की बात करें तो इस बाइक में लगा 100cc का इंजन 8.2ps की पॉवर और 8.05nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 4 गियर दिये गए हैं।

Tvs Sport-

माइलेज-95kmpl

कीमत-36000 रू से शुरू

इस गाड़ी में भी 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है।लुक्स की बात करें तो ये गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है और परफार्मेंस में भी जबरदस्त है। 36000 की कीमत से शुरू होने वाली ये बाइक 95 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

Yamaha saluto rx

माइलेज-82kmpl

कीमत-48,721 रू

110cc इईंजन वाली ये बाइक परफार्मेंस के साथ-साथ काफी कम्फ्रटेबल भी है।अगर आपको यामाहा की बाइक पसंद हैं तो ये बाइक भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि दूर-दराज गांवो में जहां सड़कें अच्छी नहीं हैं वहां भी जबरदस्त परफार्म करती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH