IANS News

क्रोएशिया के मिडफील्डर मोड्रिक से इंग्लैंड को डर

मॉस्को, 10 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड की फुटबाल टीम के लिए फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में चिंता का सबसे बड़ा कारण क्रोएशिया के दिग्गज मिडफील्डर लुका मोड्रिक होंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी एरिक डिएर और एश्ले यंग ने यह बात कही। दोनों टीमों का सामना बुधवार को लुज्निकी स्टेडियम में होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1990 के बाद से पहली बार इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल मैच में स्वीडन को 2-0 से हराया था, वहीं क्रोएशिया ने रूस को पेनाल्टी शूटआउट में मात दी थी।

रियल मेड्रिड क्लब के खिलाड़ी मोड्रिक क्रोएशिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इवान राकिटिक और इंटर मिलान के इवान पेरिसिक के साथ क्रोएशिया के मिडफील्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इंग्लैंड और मैनचेस्टर युनाइटेड के फुल-बैक यंग ने कहा, मोड्रिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

यंग ने कहा, क्रोएशिया एक बेहतरीन टीम है। वह सेमीफाइनल में हैं और हमें उनके खिलाफ बेहतर रूप से तैयार रहना होगा।

=>
=>
loading...