IANS News

बेल्जियम ने अवसरों को गंवाने की कीमत चुकाई : मार्टिनेज

सेंट पीटसबर्ग (रूस), 11 जुलाई (आईएएनएस)| बेल्जियम की फुटबाल टीम के कोच रोबटरे मार्टिनेज ने कहा कि उनकी टीम को फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ मिले गोल के मौकों को गंवाने की कीमत चुकाई। सेंट पीटर्सबर्ग में मंगलवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात दी। ऐसे में कोच ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य अब तीसरा स्थान हासिल करने पर है।

फ्रांस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम खिताबी मुकाबले में फ्रांस से भिड़ेगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान के लिए बेल्जियम का सामना करेगी।

इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच लुज्निकी स्टेडियम में बुधवार रात को इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा।

बेल्जियम के कोच मार्टिनेज ने संवाददाताओं से कहा, यह मैच काफी मुश्किल था। कोई बड़े पल इसमें नहीं थे। हार और जीत के बीच एक शानदार किक का फासला होता है।

मार्टिनेज ने कहा, हमने उनके काउंटर अटैक को संभालने की कोशिश की। हमारे पास फुटबाल थी, लेकिन हमें रोकने के लिए मैं फ्रांस के डिफेंस को श्रेय देता हूं। हम गोल करने के लिए उस चमत्कार को नहीं ढूंढ पाए।

=>
=>
loading...