IANS News

2018 के पूर्वार्ध में सर्वाधिक अफगानी मारे गए : संयुक्त राष्ट्र

काबुल, 15 जुलाई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में इस साल के प्रथम छह महीनों में हुई आतंकी घटनाओं और संघर्ष के कारण कुल 1,692 नागरिकों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने रविवार को कहा कि यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिशन ने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन द्वारा आज जारी नवीनतम आंकड़े दर्शाते हैं कि युद्ध के दौरान अधिक अफगान नागरिक आबादी हताहत हुई।

मिशन के मुताबिक, पिछले 10 साल के किसी भी समयावधि के रिकॉर्ड के मुकाबले इस वर्ष के प्रथम छह महीने एक जनवरी से लेकर 30 जून के बीच की अवधि के दौरान सर्वाधिक 1,692 लोगों की मौत हुई।

मिशन ने नागरिकों की स्थिति पर निगरानी और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए समन्वय प्रयास 2009 में शुरू किए थे।

इस अवधि के दौरान कुल 3,430 लोग जख्मी हुए।

इंप्रोवाइजड विस्फोटक उपकरण नागरिकों के हताहत होने के प्रमुख कारण रहे।

बयान में कहा गया, हताहत सभी नागरिकों में से आधे के लिए आत्मघाती और गैर आत्मघाती आईईडी का संयुक्त उपयोग कारण रहा।

मिशन ने 67 प्रतिशत हताहत नागरिकों के लिए तालिबान और अन्य विद्रोही समूहों को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इस अवधि के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई से 20 प्रतिशत नागरिक हताहत हुए। बाकी हताहत नागरिकों के लिए अन्य कारणों को जिम्मेदार ठहराया गया।

=>
=>
loading...