IANS News

पर्रिकर ने फर्जी खबरों की निंदा की

पणजी, 15 जुलाई (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि प्रौद्योगिकी कुछ खामिया साथ लेकर आती है, जैसे कि फर्जी खबरें, जो कि नुकसानदेह हैं।

पर्रिकर ने यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, आज हमारे पास हर जगह प्रौद्योगिकी है। इसकी कुछ खामियां भी हैं, जैसे फर्जी खबरें। इसमें ऐसी खबरें हैं, जो कहती हैं कि सेल कनेक्टिविटी मानव के लिए खतरनाक है। इसका नतीजा है कि लोग सेल फोन तो चाहते हैं, लेकिन इसका टॉवर अपने गांव में नहीं चाहते।

मुख्यमंत्री ने कहा, लोगों को महसूस करना चाहिए कि फर्जी खबरों से ज्यादा नुकसान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि गोवा सरकार दिसंबर से पूरी तरह से डिजिटल लेन-देन की तैयारी कर रही है।

पर्रिकर ने कहा, हम भुगतान को पूरी तरह से ऑनलाइन कर रहे हैं, चाहे यह आरटीजीएस या अन्य साधन हो। अब हमने फैसला किया है कि हमारे सभी लेनदेन डिजिटल किए जाएंगे। हम इसे सितंबर तक करने की कोशिश में हैं, लेकिन यह दिसंबर तक जा सकता है।

=>
=>
loading...