National

कांग्रेस ने ‘मेरी दिल्ली मेरे सपने’ कार्यक्रम शुरू किया

8396_congress

नई दिल्ली| नगर निगम चुनावों पर ध्यान केंद्रित करते हुए और निकट भविष्य में दिल्ली विधानसभा की 21 सीटों के लिए संभावित उप चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को ‘मेरी दिल्ली मेरे सपने’ कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की। इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस राजधानी को एक विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगेगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाताओं को बताया, “हमे एक कार्यक्रम ‘मेरी दिल्ली मेरे सपने’ की शुरुआत की है और इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से दिल्ली में सुधार के लिए सुझाव मांगेगें।”

माकन ने कहा, “सुझाव और प्रतिक्रिया लेने के बाद हम उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेंगे।” दिल्ली कांग्रेस के नेता ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम को 21 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 में शुरू कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में उप चुनाव हो सकता है। इन क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी विधायकों का लाभ के पद पर होने का मामला विचाराधीन है। इस कार्यक्रम के तहत किन-किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया गया है? इस बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा, “नगर निगम और उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए हमने चार मुख्य क्षेत्रों को चुना है, जहां हम बिना रुके काम करेंगे। इसमें हम कचरा प्रबंधन और सफाई तथा कचरे के निपटान पर अधिक ध्यान देंगे।” माकन ने कहा कि इसके अलावा सभी नगरीय निकायों की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि उन्हें धन के लिए मांग न रखनी पड़े। तीसरी जरूरी चीज होगी शिक्षा और चौथे स्थान पर स्वास्थ्य को रखा गया है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar