IANS News

फेड कप-2019 के पहले राउंड में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा अमेरिका

वाशिंगटन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| इस वर्ष फाइनल खेलने वाले चेक गणराज्य और अमेरिका 2019 के फेड कप में क्रमश: रोमानिया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को निकाले गए ड्रॉ में शीर्ष-2 सीड के देश नौ और 10 फरवरी को पहले राउंड के मैचों का आयोजन करेंगे।

चेक गणराणज्य और रोमानिया तीसरे बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों देश इससे पहले 1980 और 2016 में आमने-सामने हो चुके हैं।

अमेरिका 15वीं बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगा। हालांकि दोनों देश 1985 के बाद से केवल दूसरी बार एक-दूसरे से खेलेंगे।

इसके अलावा दो अन्य विश्व कप ग्रुप के मैच भी खेले जाएंगे जिनमें बेल्ज्यिम और फ्रांस तथा बेलारूस और जर्मनी आमने-सामने होंगे।

बेल्जियम की नजरें पिछले साल पहले राउंड में फ्रांस से मिली 2-3 की हार का बदला इस बार अपने घर में लेने पर होगी। वहीं बेलारूस का मकसद जर्मनी के खिलाफ मैच जीतना होगा।

चेक गणराज्य अगले वर्ष नंबवर में अपने घर में अमेरिका के खिलाफ होने वाले फाइनल में पिछले आठ साल में छठी बार खिताब जीतना चोहगा।

=>
=>
loading...