IANS News

मेरा शरीर वेन रूनी जैसा है : लूक शॉ

मैनचेस्टर (इंग्लैंड), 28 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड डिफेंडर लूक शॉ ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह मोटे नहीं है बल्कि उनका शरीर क्लब के महान खिलाड़ी वेन रूनी जैसा है। ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, कोच जोसे मोरिन्हो के मागदर्शन में 23 वर्षीय शॉ टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और फिलहाल जमकर प्रयास कर रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान शॉ की एक तस्वीर ली गई जिसके बाद प्रशंसक उनके शरीर को लेकर टिप्पणियां करने लग गए।

लूक शॉ ने कहा, लोगों को लगता है कि मैं शारीरिक रूप से बहुत बड़ा हूं। लोग मुझे मोटा कह सकते हैं लेकिन मैं अपने शरीर को जानता हूं। मैं बड़ा दिखता हूं कि मेरे शरीर का आकार वैसा है। आप कह सकते हैं कि मेरा शरीर वेन रूनी जैसा है।

शॉ ने कहा, जाहिर सी बात है कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं केवल आलोंचकों ही नहीं बल्कि अपने लिए भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं सीजन के पहले मैच में अपनी पिछली तस्वीर से 10 गुना बेहतर लगना चाहता हूं।

=>
=>
loading...