IANS News

उप्र : डकैत बबली कोल का कथित मददगार गिरफ्तार

चित्रकूट, 11 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की मारकुंड़ी पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी डकैत बबली कोल को खाद्य सामाग्री पहुंचाने के दौरान उसके एक कथित मददगार को शनिवार को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि गिरफ्तार युवक का कहना है कि पुलिस ने उसे तीन दिन पूर्व उसके घर से उठाया था। चित्रकूट पुलिस की सोशल मीडिया सेल के मुताबिक, मारकुंड़ी के थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी ने शनिवार को साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी डकैत बबली कोल गिरोह की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छेरिहा गांव के पास जंगल से रामभवन कोल को गिरोह के लिए ले जा रहे खाद्य सामाग्री के अलावा तीन जिंदा कारतूस और चार क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

हालांकि गिरफ्तार युवक रामभवन ने न्यायालय में पेश किए जाने से पूर्व पुलिस अभिरक्षा में मीडिया को बताया कि मारकुंड़ी पुलिस उसे तीन दिन पूर्व उसके घर से पकड़ लाई थी और बबली कोल का फर्जी मददगार बता कर उसे जेल भेज दिया है।

=>
=>
loading...