IANS News

इजरायल ने गाजापट्टी का प्रमुख पागमन मार्ग खोला

जेरूसलम, 15 अगस्त (आईएएनएस)| इजरायल ने बुधवार को गाजा से लगे प्रमुख केरेम शैलोम पारगमन द्वार को फिर से खोल दिया।

यह मार्ग करीब एक महीने से अधिक समय से वाणिज्यिक आयात-निर्यात के लिए बंद था। समुद्र तटीय विदेशी क्षेत्र से इजरायल पर उत्तेजक गुब्बारे और रॉकेट दागे जाने के बाद नौ जुलाई को इस मार्ग को बंद कर दिया गया था।

इजरायल के रक्षा बल ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, केरेम शैलोम पारगमन मार्ग आज सुबह से खुल जाएगा। इसके अलावा, गाजा पट्टी से दूर समुद्र में बनाए गए मछली पकड़ने के क्षेत्र को नौ समुद्रीय मील का विस्तार किया जाएगा।

इस मार्ग पर प्रतिबंध लगाए जाने से गाजा को गंभीर आर्थिक परिमाण भुगतना पड़ा, क्योंकि गाजा को मिलने वाली लोकोपकारी सहायता पहुंचाने के लिए यह एकमात्र मार्ग है।

फिलिस्तीनी बिजनेसमेन एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने गाजा में कहा कि मार्ग के बंद होने से गाजा का करीब 95 फीसदी उद्योग बंद हो गया था।

=>
=>
loading...