IANS News

तालिबान के हमले में 16 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत

काबुल, 15 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक पुलिस जांच चौकी पर तालिबान द्वारा किए गए हमले में अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 16 सदस्य मारे गए और अन्य 19 लापता बताए गए हैं।

समाचार एजेंसी एके के अनुसार, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बगलान-ए-मर्कजी जिले में मंगलवार रात पुलिस जांच चौकी पर दर्जनों की संख्या में विद्रोहियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लगभग 30 सैनिकों को घटनास्थल पर भेजा गया।

प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक जांच चौकी पर पहुंच नहीं पाए थे, तभी तालिबान विद्रोहियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा, इस संघर्ष में सात पुलिसकर्मी और नौ सैनिक मारे गए और 19 अन्य लापता हैं।

बगलान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता महमूद हकमल ने हमले की पुष्टि की और कहा कि इलाके में अभी भी छिट-पुट गोलीबारी जारी है।

तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि विद्रोहियों ने बगलान में दो सुरक्षा ठिकानों और सुरक्षा जांच चौकियों को कब्जे में ले लिया है।

=>
=>
loading...