IANS News

एशियाई खेलों की मशाल पहुंची जकार्ता, पूरे शहर में घुमाई जाएगी

जकार्ता, 15 अगस्त (आईएएनएस)| एशियाई खेलों की मशाल बुधवार को जकार्ता पहुंच गई, जहां शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसे पूरे शहर में घुमाया जाएगा और फिर राष्ट्रपति जोको विडोडो के हाथों में सौंपा जाएगा।

मशाल पूर्वी जकार्ता और पश्चिमी जावा प्रांत के सीमांत शहर बोगोर के रास्ते जकार्ता आई, जहां उसका एक समारोह के माध्यम से स्वागत किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिले दौड़ के माध्यम से यह मशाल जकार्ता की कई ऐतिहासिक जगहों, पर्यटक स्थलों के सामने से गुजरेगी।

यह मशाल भारत की राजधानी दिल्ली स्थित ध्यानचंद स्टेडियम से निकली थी, जहां 1951 में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था।

18 अगस्त को एशियाई खेलों के 18वें संस्करण के उद्घाटन समारोह से पहले इस मशाल को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन में रखा जाएगा।

=>
=>
loading...