IANS News

नीरव मोदी ब्रिटेन में, सीबीआई ने की प्रत्यर्पण की मांग

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन में है। इंटरपोल ने इसकी पुष्टि कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, ब्रिटिश प्रशासन ने एक ई-मेल के माध्यम से रविवार को नीरव मोदी की देश में मौजूदगी की पुष्टि की है। यह पुष्टि जांच एजेंसी द्वारा इंटरपोल को मोदी के खिलाफ जारी किए गए डिफ्यूजन नोटिस के आधार पर की गई है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि सीबीआई ने सोमवार को गृह मंत्रालय को प्रत्यर्पण का एक अनुरोध भेजा है।

उन्होंने कहा, गृह मंत्रालय से उसके प्रत्यर्पण अनुरोध को विदेश मंत्रालय और मंत्रालय के माध्यम से ब्रिटिश प्रशासन को भेजने का भी अनुरोध किया गया है।

इससे पहले दो अगस्त को विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने संसद को सूचित किया था कि सरकार ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को अनुरोध भेज दिया है।

वहीं इंटरपोल ने दो जुलाई को नीरव मोदी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों के तहत रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। धन शोधन के आरोप प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए हैं।

=>
=>
loading...