Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

लखनऊ: एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास पकड़ा गया लाखों का सोना, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ

लखनऊ: दुबई से आने वाली फ्लाइट संख्या IX194 के यात्रियों एवं उनके सामान की तलाशी के दौरान चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ के वायु सीमा शुल्क अधिकारियों के द्वारा मोबिना बशीर, अहमद शेख के पास से 1190 ग्राम सोना जब्त  किया गया।

यह सोना गत्ते के पैकेटों में छुपा कर लाया जा रहा था । मोबिना मुम्बई, महाराष्ट्रा के मालवानी मलाड़ वेस्ट की निवासी हैं जो वहां अम्बोजवाड़ी आजाद नगर गेट नं08 के कमरा न। v/209 में रहती हैं।

आपको बता दें कि इस सोने की कुल कीमत 36.60 लाख रुपये है। पकडे गए सारे सोने को कस्टम्स एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है और मोबिना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसी फ्लाइट के यात्रियों एवं उनके सामान की तलाशी के दौरान वायु सीमा शुल्क अधिकारियों के द्वारा मोहम्मद गुलशाद के पास से 411 ग्राम सोना जब्त किया गया। गुलशाद सोने को मीट मिक्सर में गोल्ड शीट्स के रूप में छुपा कर ला रहे थे।

गुलाशाद के पास से पकडे गए सोने का कुल मूल्य 12.70 लाख रुपये है। इसे कस्टम्स एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava