IANS News

‘पीपली लाइव’ के अभिनेता जागेश्वर ‘मेरे साईं’ में नजर आएंगे

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| ‘पीपली लाइव’ और ‘रान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जागेश्वर बांवरिया जल्द ही ‘मेरे साईं’ में नजर आने वाले हैं। जागेश्वर ने एक बयान में कहा, मैं तुलसा (स्नेहा वाघ) के पति का किरदार निभा रहा हूं, जो तुलसा को वापस घर लाने के लिए शिर्डी जाता है।

उन्होंने कहा, स्नेहा बहुत ही अच्छी इंसान हैं और पूरी कास्ट बहुत मददगार है। साईं बाबा का भक्त होने के नाते मेरे लिए यह शो बहुत खास है। शो का समूचा सेट गांव की पृष्ठभूमि का है, जो मुझे पीपली लाइव के दिनों की याद दिलाता है।

अभिनेता अबीर सूफी शो में साईं बाबा का किरदार निभा रहे हैं।

=>
=>
loading...