City NewsRegionalTop News

जिन चोरों को तमिलनाडु पुलिस 2 साल में न ढूंढ सकी, उसे नासा ने मिनटों में ढूंढ निकाला

चेन्नई। यूं तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का काम नए नए ग्रहों की खोज करना और सौरमंडल के ग्रहों पर जीवन की तलाश करना है लेकिन अब वही नासा चोरों को पकड़ने का काम भी कर रही है। आपको ये सुनकर भले ही अचरज हो रहा हो लेकिन यह सच है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वजह से ट्रेन लूट के दो साल बाद चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

मामला दो साल पहले सलेम-चेन्नई इगमोर एक्सप्रेस में हुई 5.78 करोड़ रुपये की लूट का है। तमिलनाडु पुलिस ने ट्रेन लूट का मामला घटना के दो साल बाद नासा की मदद से सुलझा लिया है। नासा की मदद से घटनास्थल की सैटेलाइट तस्वीरें मंगवाई गई। पुलिस की सीआइडी शाखा ने नासा की इन तस्वीरों को देखा और उसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि डकैत मध्यप्रदेश और बिहार के थे।

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु पुलिस मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। पुलिस को शक है कि इस चोरी में 11 अपराध शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि लुटेरों का यह गैंग उत्तर भारत में हुए कई अपराधों में भी शामिल रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि लूटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH