IANS News

हैदराबाद 2007 बम विस्फोट मामले में 2 दोषी करार

हैदराबाद, 4 सितंबर (आईएएनएस)| हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में मंगलवार को यहां की एक अदालत ने दो लोगों को दोषी करार दिया है। इसके साथ ही दो को बरी कर दिया गया है जबकि पांचवें आरोपी के भाग्य का अगले सप्ताह फैसला होगा।

इन विस्फोटों में 42 लोगों की मौत हो गई थी।

द्वितीय मेट्रोपॉलिटन सेशंस अदालत ने अनीक शफीक सैयद व अकबर इस्माइल चौधरी को दोषी करार दिया गया। इन दोनों पर इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के लिए काम करने का आरोप है। इन दोनों के सजा की घोषणा 10 सितंबर को होगी।

फारूक शरफुद्दीन व सादिक अहमद शेख को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।

लोक अभियोजक सेशु रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले से जुड़े पांचवें आरोपी तारिक अंजुम के बारे में फैसला की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

राज्य में 25 अगस्त 2007 को सचिवालय के पास लुंबिनी पार्क और गोकुल चाट पर विस्फोट हुए थे जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

दिलसुखनगर के फुटओवर ब्रिज के नीचे से एक बम भी बरामद किया गया था।

=>
=>
loading...