IANS News

अमेरिका में तूफान ‘फ्लोरेंस’ के मद्देनजर 10 लाख लोगों का स्थानांतरण

वाशिंगटन, 11 सितंबर (आईएएनएस)| दक्षिणपूर्व अमेरिका के 10 लाख से अधिक लोगों को पांचवी श्रेणी के ‘फ्लोरेंस’ तूफान के कारण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरेंस तूफान को सोमवार को दो बार चौथी श्रेणी से पांचवीं श्रेणी में अपग्रेड किया गया, जिसकी वजह से नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना और वर्जीनिया के तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने तूफान के खतरों को कम नहीं आंकने की चेतावनी जारी की।

नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने सोमवार दोपहर बताया कि तूफानी हवाओं की गति बीते 12 घंटे में 30 से 60 मील प्रतिघंटा हो गई। गति के और बढ़ने की संभावना है।

नॉर्थ कैरोलिना में सोमवार रात को छह से अधिक काउंटियों में, साउथ कैरोलिना की आठ काउंटी में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए।

=>
=>
loading...