IANS News

फिलीपींस : ‘फ्लोरेंस’ तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई

मनीला, 16 सितंबर (आईएएनएस)| फिलीपींस में आए तूफान ‘मैंगखुट’ के चलते हुए हादसों में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 25 हुई और दर्जनों अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रपति के सलाहकार फ्रांसिस टोलेंटिनो ने कागायान प्रांत में इन आंकड़ों की पुष्टि की, जहां शनिवार सुबह बेहद शक्तिशाली तूफान आया था।

अधिकांश मौतें पहाड़ी क्षेत्रों में हुए भूस्खलन के चलते हुईं, जहां से मैंगखुट के गुजरने के दौरान भारी बारिश हुई और तेज रफ्तार हवाएं चलीं।

राष्ट्रीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 20 मौतें कॉर्डिलेरा क्षेत्र में हुई, जबकि चार मौतें नुएवा एसिहा और एक मौत इलोकोस में हुई।

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के रविवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और नुकसान का जायजा लेने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...