Sports

INDvsPAK: पाकिस्तान को शुरूआती झटके, स्कोर 20/2

दुबई। एशिया कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। ओपनर इमाम उल हक़ को 2 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया तो वहीँ फखर जमां बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। उन्हें भी भवनेश्वर कुमार ने आउट किया।

भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हांगकांग के खिलाफ पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर का बाहर बैठाया गया है और इन दोनों के स्थान पर हार्दिक पांड्या तथा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH