IANS News

अमेरिका वियना संधि के प्रोटोकॉल से बाहर निकल रहा

वाशिंगटन, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि अमेरिका वियना संधि के ऑप्शनल प्रोटोकॉल से बाहर निकल रहा है। सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला किया है कि अमेरिका राजनयिक संबंधों पर वियना संधि को लेकर हुए विवाद के कारण ऑप्शनल प्रोटोकॉल से बाहर निकल रहा है।

उन्होंने कहा, हमारा यह कदम फिलीस्तीन के उस मामले से जुड़ा है, जिसमें फिलीस्तीन ने अमेरिका के दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने पर सवाल खड़े किए थे।

यह प्रोटोकॉल 1964 में अस्तित्व में आया था, जिसें अमेरिका भी शामिल था।

उन्होंने कहा, मैं जोर देकर यह कहना चाहता हूं कि अमेरिका राजनयिक मामलों पर वियना संधि से जुड़ा रहेगा लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संधि के तहत अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करेंगे।

=>
=>
loading...