GadgetsScience & Tech.

भारत में लांच हुआ ऑनर का ‘Honor 8X, जानें कीमत और खूबियां

नई दिल्ली। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 8एक्स लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।

 

यह किरिन 710 चिपसेट से संचालित है। इसमें 16.51 सेंटीमीटर का ‘फुलव्यू’ नॉच्ड डिस्प्ले है। इसके इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह नवीनतम ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है जो एआई की फंक्शनैलिटी के साथ है। इस स्मार्टफोन में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें 20 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (एआई) पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

 

फोन ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर 8एक्स का डाइमेंशन 160.4×76.6×7.8 मिलीमीटर है। फोन में 3750mAh की बैटरी दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH