IANS News

भाषा को समझ पाना सबसे बड़ी चुनौती थी : वनलाहरियातीर

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर में भारत टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं वनलाहरियातीर के लिए टीम में प्रवेश के बाद अपनी स्थानीय भाषा के अलावा आम भाषा को समझ पाना सबसे बड़ी चुनौती थी। हालांकि, वनलाहरियातीर ने इस चुनौती को अब पार कर लिया है और अब सभी एक-दूसरे को बेहद अच्छे तरीके से समझते हैं।

वनलाहरियातीर ने कहा, “राष्ट्रीय टीम में खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था, लेकिन नए ड्रेसिंग रूम में सहज होना शुरुआत में मुश्किल रहा। सबसे बड़ी परेशानी मेरे लिए भाषा को समझना था।”

उन्होंने कहा, “अगर आपको अपने टीम की साथी खिलाड़ियों और कोच की भाषा समझ में नहीं आती, तो सच में सबसे बड़ी परेशानी है। खासकर पिच पर। विशेष रूप से अगर आप मिडफील्ड हों। लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की और अब हम सब एक परिवार की तरह हैं।”

भारतीय टीम ने इस माह की शुरुआत में सैफ अंडर-18 महिला चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीता था। एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर में भारतीय महिला टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को 18-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत की।

इसके बाद, अब 26 अक्टूबर को भारत का सामना नेपाल से और 28 अक्टूबर को थाईलैंड से होगा। इस पर वनलाहरियातीर ने कहा, “हमारे पास एक ही ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा, थाईलैंड और नेपाल जैसी टीमें हैं। मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं और अपनी योजना के अनुसार परिणाम हासिल कर सकते हैं।”

 

=>
=>
loading...