IANS News

अमेरिका द्वारा चीनी कंपनी के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध का चीन ने किया विरोध

बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा एक चीनी कंपनी के खिलाफ लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों पर मंगलवार देर रात विरोध जताया और उससे इस गलत व्यवहार को तुरंत रोकने की जरूरत पर बल दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका वाणिज्य विभाग ने सोमवार को चीन की फुजियान जिन्हुआ इंटीग्रेटेड सरकेट कंपनी को अपनी ‘एन्टिटी लिस्ट’ में शामिल कर कंपनी को निर्यात करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जिसके बाद यह बयान आया है।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “चीन ने अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के सिंद्धात का सामान्यीकरण करने, आयात नियंत्रण कदमों का दुरुपयोग, एकतरफा प्रतिबंध लगाने, उद्यम के सामान्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं सहयोग में हस्तक्षेप करने के कृत्यों का विरोध किया है।”

प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने अमेरिका से इस गलत व्यवहार को तुरंत रोकने, कदम उठाने, दोनों देशों की कंपनियों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व सहयोग को सुगम बनाने व उसका प्रचार करने और उनके कानूनी अधिकारों व हितों की सुरक्षा करने का आग्रह किया।

 

=>
=>
loading...