IANS News

ऑस्ट्रेलिया : बिना चालक की ट्रेन 92 किलोमीटर चलने के बाद पटरी से उतरी

कैनबरा, 6 नवंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा क्षेत्र में लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी करीब एक घंटे तक बिना चालक के यात्रा करने के बाद पटरी से उतर गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी का चालक सोमवार देर रात रेलगाड़ी के एक डिब्बे का निरीक्षण करने के लिए उतरा था लेकिन जब तक वह अपने केबिन में लौटता, ट्रेन अपने आप चलने लगी।

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ट्रेन में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। नियंत्रण केंद्र द्वारा उसे योजनाबद्ध तरीके से पटरी से उतारा गया। इससे पहले ट्रेन ने करीब 92 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली थी।”

ट्रेन में 268 डिब्बे थे, पटरी से उतरने से पहले वह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ चुकी थी। ट्रेन को पर्थ स्थित एकीकृत रिमोट परिचालन केंद्र से पटरी से उतारा गया।

 

=>
=>
loading...