IANS News

कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन लाभदायक साबित हुआ : चिदंबरम

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में संसदीय व विधानसभा उप चुनावों में 4-1 जीत का सबक यह है कि गठबंधन (कांग्रेस व जनता दल सेक्युलर का) लाभदायक साबित हुआ है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक में 4-1 से उपचुनाव जीतना, विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सीरिज जीतने जैसा है। सबक सीखा जाना चाहिए। गठबंधन लाभदायक साबित हुआ है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी कर्नाटक के सत्तारूढ़ गठबंधन जनता दल-सेक्युलर व कांग्रेस के दो-दो सीटों पर मतगणना के दौरान बढ़त बनाए जाने के बाद आई है। कर्नाटक में तीन लोकसभा व दो विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव की मतगणना हो रही है।

सुबह 9.45 बजे के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिमोगा सीट को बरकरार रखने की संभावना है, लेकिन बेल्लारी सीट उसके कब्जे से निकल सकती है। भाजपा बेल्लारी सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही है।

जद (एस) रामनगर व मंड्या सीट पर भाजपा पर बढ़त बनाए है, जबकि कांग्रेस जामखंडी व बेल्लारी सीट पर आगे है।

 

=>
=>
loading...