IANS News

कैलिफोर्निया : जंगल में आग, मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई

सैन फ्रांसिस्को, 11 नवंबर (आईएएनएस)| नॉर्दर्न कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग की घटना में 14 और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सीएनएन के मुताबिक, बुत्ते काउंटी के शेरिफ और कॉरोनर, कोरी होनिया ने शनिवार को मीडिया को बताया कि पैराडाइस टाउन से 10 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें सात शव घरों में और तीन बाहर पड़े पाए गए।

बाकी चार शवों में से दो कार में और दो कॉनकाउ इलाके से बरामद किए गए।

इस भीषण आग में कई इमारतें नष्ट हो गईं, जबकि 300,000 से ज्यादा लोगों को मजबूरन अपने घरों को खाली करना पड़ा है। शनिवार को तेज हवाओं की रफ्तार में कुछ कमी देखने को मिली, जबकि अधिकारियों का कहना है कि रविवार को ये हवाएं फिर से तेज रफ्तार से चलने लगेंगी।

वूज्ली में रातोंरात आग का दायरा दोगुना बढ़ कर 70,000 एकड़ में फैल गया। पहाड़ी इलाके में आग 4,500 एकड़ के दायरे में फैल गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, नॉर्दन कैलिफोर्निया में करीब 7,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हुई हैं, जिनमें पैराडाइस, नॉर्थ सैक्रेमेंटो के 80 से 90 प्रतिशत नष्ट हुए घर भी शामिल हैं।

 

=>
=>
loading...