IANS News

‘योर्स ट्रली’ अकेलापन जैसे संवेदनशील विषय को दर्शाती है : आलिया भट्ट

कोलकाता, 12 नवंबर (आईएएनएस)| अपनी मां सोनी राजदान की फिल्म ‘योर्स ट्रली’ को देखने के अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कहा कि वह ‘अकेलापन’ जैसे विषय पर आधारित फिल्म को देखने के बाद हैरान व निस्तब्ध रह गईं।

आलिया ने यहां 24वें कोलाकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं इस फिल्म में मेरी मां को लेने के लिए संजय (नाग-निर्देशक) का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि अलग-अलग तरह की कहानियों को दिखाया जाना जरूरी है। अकेलापन एक संवेदनशील विषय है जिसे हल्के तरीके से लिया जाता रहा है, जो हम सबकी जिंदगी में मौजूद है। जिस तरह से मेरी मां ने किरदार निभाया है, उसे देखकर मैं पूरी तरह से अवाक रह गई।”

फिल्म की कहानी एक 57 वर्षीय कामकाजी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, इस किरदार को सोनी राजदान ने निभाया है। अहाना कुमरा, पंकज त्रिपाठी और महेश भट्ट भी फिल्म का हिस्सा हैं।

 

=>
=>
loading...