City NewsTop NewsUttar Pradesh

गंगा में नाव ले जाकर जज से बोला नाविक, पैसा निकालो वर्ना यहीं डुबा दूंगा

लखनऊ। बिहार के चंपारण में अपर जिला जज के पद पर तैनात जज राज कुमार अपने बेटे के साथ यूपी के इलाहाबाद में गंगा स्नान करने पहुंचे थे, लेकिन उनके साथ वहां ऐसा वाकया हो गया जिसे वो अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।

जज शनिवार शाम परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे। इसके बाद वह संगम जल लेने चले गए। उन्होंने एक नाविक से संगम जाने के लिए नाव तय की। नाविक ने पहले तो पांच हजार रुपये मांगे लेकिन बाद में वह 200 रुपये में चलने को तैयार हो गया।

आरोप है कि नदी की मुख्य धारा में नाव ले जाने के बाद नाविक ने जज से पांच हजार रुपये मांगे और और ऐसा न करने पर उन्हें डुबोने की कोशिश की। किसी तरह उन लोगों ने जान बचाई। इस बीच नाविक भाग निकला। सूचना मिलने पर दारागंज पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी नाव चालक का कुछ पता नहीं चला।

घटना के बाद बाद जज ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा लिखा गया। दारागंज इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH