NationalTop News

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नक्सलियों से संबंध, पुलिस कर सकती है पूछताछ

पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के नक्सलियों से कनेक्शन होने के सबूत मिले हैं। पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ भी कर सकती है। दरअसल, पुणे के शनिवारवाडा में हुई यलगार परिषद और उसके बाद भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में जून 2018 ऐक्टिविस्ट रोना विल्सन को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रोना के लैपटॉप से एक लेटर बरामद हुआ था जिसे नक्सली नेता मिलिंद टेल्टुम्ब्डे ने लिखा था। इसमें कहा गया था कि कई कांग्रेसी नेता हमारी मदद को तैयार हैं।

इसी जांच में पुलिस ने जब गिरफ्तार माओवादी समर्थक नेताओं प्रकाश उर्फ रितुपन गोस्वामी और सुरेंद्र गाडलिंग के मोबाइल नंबरों की पड़ताल की, तो एक नंबर पर उनकी जिनसे बात हुई थी, वह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का निकला।

पुणे पुलिस के डीसीपी सुहास बावचे ने माना कि पुलिस की यह जांच बहुत संवेदनशील और हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सभी ऐंगल से पड़ताल कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH