SportsTop News

बीसीसीआई ने शमी के गेंदबाज़ी करने पर लगाया बैन, बताई ये वजह

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के गेंदबाज़ी करने पर बैन लगा दिया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के इडेन गार्डन्स में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच मंगलवार से मुकाबला शुरू हो रहा है। मोहम्मद शमी को भी इस मैच में बंगाल की ओर से खेलना है।

चूंकि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं इसलिए बीसीसीआई चाहता है कि वह दौरे पर जाने से पहले पूरी तरह तरोताज़ा रहें। यही कारण है कि बोर्ड ने उन्हें मैच की दोनों पारियों में केवल 15-15 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति दी है।

इस निर्देश में भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट को भी शमी की फिटनेस की जानकारी रोजाना मुहैया करने को कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है। बंगाल के इस गेंदबाज को दौरे से पहले फिट रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के बाद विश्राम दिया गया था। शमी ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिये है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH