NationalRegionalTop News

राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग जारी, कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आज शुक्रवार को राजस्थान में 199 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है। सुबह 11 बजे तक 21.89% वोटिंग हो चुकी है। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

बता दें, वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए राजस्थान में कई जगह दिव्यांग वोटिंग केंद्र और महिला केंद्र बनाए गए हैं। तेलंगाना की 119 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.4 % मतदान हुआ।

झालावाड़ में सीएम वसुंधरा राजे ने वोट दिया। वोट देने के बाद राजे ने कहा कि ‘भाजपा सरकार ने पांच साल विकास के कई काम किए हैं। मुझे विश्वास है कि जनता इसे ध्यान में रखकर मतदान करेगी।’ वहीं जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ‘कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आ रही है।’

वोटिंग के दौरान राउमा विद्यालय, थानागाजी में ईवीएम मशीन 45 मिनट से अधिक समय तक खराब होने से मतदाता परेशान होते रहे। वहीं जयपुर में दो दर्जन बूथों पर मशीनों में खराबी की सूचना पर प्रशासन दौड़-धूप करता रहा।

=>
=>
loading...