IANS News

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू

जयपुर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। राज्य में सात दिसंबर को हुए चुनाव के लिए 2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हुए थे। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर एक उम्मीदवार के निधन की वजह से इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 100 सीटों की जरूरत होगी।

चुनाव के एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया।

 

=>
=>
loading...