IANS News

‘भारत के नकारात्मक रुख के बावजूद पाकिस्तान की शांति की कोशिश जारी रहेगी’

इस्लामाबाद, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने कहा है कि पाकिस्तान, ‘भारत के नकारात्मक रवैये के बावजूद’ शांति के प्रयासों को जारी रखेगा। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईपीआरआई) द्वारा आयोजित ‘दक्षिण एशिया में विवाद व सहयोग : प्रमुख शक्तियों की भूमिका’ सम्मेलन में मंगलवार को जंजुआ ने कहा, “हमारा मानना है कि हम क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए प्रयास जारी रखेंगे।”

पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारतीय दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए जंजुआ ने कहा कि ‘भारत घृणा को बढ़ा रहा और प्रतिद्वंद्विता को स्थायी बना रहा है।’

उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान-भारत संबंधों के सुधार में सहायक नहीं है, बल्कि यह दक्षिण एशिया की प्रगति व शांति को रोक रहा है।

नई सरकार की भारत नीति के बारे में जंजुआ ने प्रधानमंत्री इमरान खान के चुनावों के बाद पहली बार राष्ट्रव्यापी संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि उस संबोधन में इमरान खान ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए भारत के हर एक कदम के लिए दो कदम उठाने की बात कही थी लेकिन दुर्भाग्य से हमें वैसा ही जवाब नहीं मिला।

 

=>
=>
loading...