IANS News

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले संसद हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही जैसी ही शुरू हुई, कुछ सदस्य सभापति के आसन के पास प्लेकार्ड लेकर खड़े हो गए और अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग करने लगे।

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया।

सांसदों का विरोध जारी रहा, जिस बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

 

=>
=>
loading...